Sunday, December 11, 2011

खांसी की अचूक दवा

कई बार खांसते-खांसते हम परेशान हो जाते हैं। दवाएं काम नहीं करती हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए दो एलोपैथिक दवाएं लेना निराप्रद नहीं माना गया है। वहीं शल्य-चिकित्सा कराने वाले रोगियों के लिए ज्यादा देर तक खांसना बिल्कुल ही सेहतमंद नहीं होता है। गले में खरास किच-किच जैसी कुछ होती है। ऐसे में एक आसान औषधि, जो मैंने अत्यंत विषम परिस्थिति में आजमाया था, आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं। आप अगर मुश्किल में हैं तो आजमाइये और अपना अनुभव जरूर बताएं।
















सामाग्री
-
  • दालचीनी- थोड़ी मात्रा
  • शहद- आधा चम्मच
प्रयोग विधि-
दालचीनी को पूरी तरह पीसकर पाउडर बना लें। बायीं हाथ की हथेली पर करीब आधा चम्मच शहद लेकर उसके ऊपर दालचीनी (दो चुटकी भर) डालें और दायें हाथ की अंगुली से अच्छी तरह मिलाएं और उसे चाट जाएं।

परिणाम- दो से तीन मिनट में खांसी जाती रहेगी। दोबारा खांसी हो तो इस प्रयोग को दोबारा आजमा सकते हैं।

5 comments:

  1. अच्छा उपाय है जी

    ReplyDelete
  2. घर बैठे पैसे कमाए या फिर HTTP://WWW.HOMEBASEDJOB.BIZ सरकारी नौकरी HTTP://WWW.NVRTHUB.COM

    ReplyDelete